दीपावली पर सीएम धामी ने किया स्वदेशी खरीदारी का संदेश मजबूत – चकराता रोड से मिट्टी के दीये, बर्तन खरीदकर कारीगरों का बढ़ाया हौसला
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के संदेश को जमीन पर उतारते हुए देहरादून के चकराता रोड स्थित स्थानीय बाजारों में खरीदारी की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मिट्टी के दीये, पारंपरिक बर्तन और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदे। वे स्थानीय कुम्हारों और छोटे व्यापारियों से मिले और उनकी कला और मेहनत की सराहना की।
सीएम धामी ने इस अवसर पर डिजिटल भुगतान के माध्यम से खरीदारी कर कैशलेस लेनदेन को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे दीपावली पर स्थानीय व्यवसायियों और कारीगरों से अधिक से अधिक खरीदारी करें, जिससे आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना मजबूत हो।
“कारागिरों की मेहनत हमारी परंपरा की पहचान” – सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा:
“दीप पर्व खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है। इस अवसर पर हमें स्वदेशी उत्पादों की ओर लौटना चाहिए। मिट्टी के दीये हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं। स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित कर हम न केवल परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार भी प्रदान करते हैं।”
उत्साहित दिखे स्थानीय दुकानदार
खरीदारी के दौरान मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से बातचीत की। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष जीएसटी दरों में कमी और स्थानीय उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते बाजारों में बिक्री बढ़ी है। दुकानदारों ने बताया कि लोगों में हाथ से बने देसी सामान खरीदने का उत्साह देखा जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा:
“इस बार दीपावली पर व्यापार में सकारात्मक बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान ने समाज में नया जागरण पैदा किया है।”
स्वदेशी दीयों से रोशन हों घर – सीएम की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों को स्वदेशी मिट्टी के दीयों और स्थानीय सजावटी उत्पादों से सजाएं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि स्थानीय कारीगरों के सम्मान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान है।
जनप्रतिनिधियों ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, किशोर उपाध्याय, विनोद कंडारी, आदेश चौहान और आशा नौटियाल ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।