उत्तराखण्ड में कोविड-19 का प्रभाव कम होेने के बाद सरकार द्वारा तमाम तरह की रियायतें दे दी हैं। वहीं अब सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति को लेकर भी शासन ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही कोविड महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था तथा आवश्यक सावधानी बरते जाने हेतु कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

बता दें कि 28 अप्रैल 2021 से प्रदेश के शासकीय शासकीय कार्यालयों में समूह क एवं ख के अधिकारीगण शत-प्रतिशत तथा ग एवं घ समूह के कर्मचारी 50 प्रतिशत के साथ उपस्थिति दे रहे थे।

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here