उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलभट्टा थाना पुलिस ने स्मैक की भारी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में काशीपुर निवासी दंपती खुर्शीद और उसकी पत्नी आसमा के साथ शानू नाम का एक अन्य तस्कर शामिल है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से 1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बरेली से स्मैक की सप्लाई—
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आए थे और इसे सितारगंज में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। यह खुलासा भी हुआ कि शानू, जो बरेली के फतेहगंज पश्चिमी का निवासी है, पिछले तीन सालों में जिले में करीब 30 किलोग्राम स्मैक की सप्लाई कर चुका है।
तीनों तस्कर वेगनार कार में पकड़े गए—
बीती रात पुलिस गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी शंकर फार्म कट के पास यूपी नंबर की एक वेगनार कार में तीन संदिग्ध नज़र आए। पुलिस टीम को देखकर आरोपी घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें कार से 1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
स्मैक सप्लाई नेटवर्क का खुलासा—
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रिफाकत नामक व्यक्ति से स्मैक लेते थे, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। रिफाकत की पत्नी भी इस धंधे में शामिल थी, लेकिन अब उसकी मौत हो चुकी है। खुर्शीद और उसकी पत्नी आसमा भी पहले एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत कई बार जेल जा चुके हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य तस्करों के नाम भी पता चले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
कोर्ट में पेशी और आगे की जांच—
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में चल रहे स्मैक तस्करी नेटवर्क पर कड़ी चोट पहुंची है, और जल्द ही इस रैकेट के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।