उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। ख़बरों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी पहुंचेंगे।
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन, पुलिस और खुफिया विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंच को जीरो जोन घोषित करते हुए एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। किसी को भी मंच तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। परेड ग्राउंड में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार और डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने सोमवार रात शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।