भवाली में दर्दनाक सड़क हादसा: नीम करौली धाम जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, छह घायल

Our News, Your Views

भवाली में दर्दनाक सड़क हादसा: नीम करौली धाम जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, छह घायल

भवाली (नैनीताल)।
देवभूमि उत्तराखंड में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार की सुबह काल बनकर आई। इज्जतनगर, बरेली से बाबा नीम करौली धाम (कैंची धाम) दर्शन के लिए आ रही एक स्कॉर्पियो-एन कार भवाली के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हृदयविदारक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UP25 DZ 4653 गुरुवार सुबह करीब 09:30 बजे भवाली पेट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर लगभग 500 मीटर आगे पहुंचा ही था कि अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। वाहन में चालक सहित कुल 9 लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और तत्काल सीएससी भवाली पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में मृतक

  • गंगा देवी (55 वर्ष), पत्नी भूप राम, निवासी बरेली

  • बृजेश कुमारी (26 वर्ष), पत्नी राहुल पटेल, निवासी बरेली

  • नैंसी गंगवार (24 वर्ष), पुत्री जयपाल सिंह गंगवार, निवासी पीलीभीत (बरेली)

घायलों की सूची

  • ऋषि पटेल उर्फ यूवी (7 वर्ष)

  • स्वाति (20 वर्ष)

  • अक्षय (20 वर्ष)

  • राहुल पटेल (35 वर्ष)

  • करन उर्फ सोनू (25 वर्ष), निवासी गुजरात

  • ज्योति (25 वर्ष), निवासी गुजरात

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और वाहन चलाते समय पर्याप्त विश्राम लेने की अपील की है।


Our News, Your Views