रेल हादसा-पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत, कई घायल

Our News, Your Views

बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग में मैनगुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी।खबरों के मुताबिक हादसे में अब तक 3 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा मैनगुरी के पास शाम पांच बजे के करीब हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि करीब पांच बजे 15633(up) ट्रेन बेपटरी हुई है, 12 कोच बेपटरी हुई है।

यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर-

81304054999

03622731622

0362731623


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *