देहरादून के आमवाला में बुधवार को नाले किनारे रहने वाले मजदूर की दो बेटियां बारिश से आए तेज बहाव के साथ बह गईं। करीब तीन घंटे बाद बड़ी बहन का शव बरामद हो गया जबकि छोटी बहन की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। देर शाम तक छोटी बहन का पता नहीं चल पाया था। अभी एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से दूसरी मिसिंग बच्ची की तलाश में जुटी हुई हैं, तलाश जारी है।
बुधवार दोपहर को शहर में हई तेज बारिश में आमवाला के सहस्त्रधारा अपार्टमेंट के समीप नाले के किनारे सटी बस्ती में नाले के किनारे झोंपड़ी के पास दो सगी बहनें खुशी (आठ वर्ष) और रचना (छह वर्ष) पुत्री सुनील पासवान खेल रही थीं। तभी अचानक तेज बारिश के बहाव में दोनों ही बच्चियां नाले के पानी में बहकर लापता हो गयी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रायपुर थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया तो करीब तीन घंटे बाद खुशी का शव एक खेत से बरामद हो गया जबकि, रचना की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।