कांवड़ यात्रा: हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, हर्षोल्लास में डूबे शिवभक्त-वीडियो देखें

Spread the love

सावन का पवित्र महीना, कावड़ यात्रा का उत्साह और ऐसे में आसमान से पुष्प वर्षा। आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर कांवड़ियों का देवभूमि में भव्य स्वागत किया गया। कांवड़ियों का उल्लास उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब आसमान से गुलाब के फूल बरसे। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये खुशी से झूम उठे। शिव भक्तों के हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गूंज उठी।

कैसा रहा होगा वो मनोरम दृश्य देखिये —

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा से पहले ही घोषणा की थी कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने हेलीकॉप्टर से नारसन बॉर्डर से पुष्प वर्षा की शुरुआत की। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये खुशी से झूम उठे। लोगों ने भी आसमान से हो रही पुष्प वर्षा की सराहना की।

Spread the love