गर्मियों में आपने अक्सर लोगों को नदियो, तालाबों व् नदियों के किनारे पानी से अठखेलियां करते देखा होगा, आजकल लोगों में इससे सम्बंधित वीडियो भी खूब सोशल मीडिया में डाले जाते हैं, इसी बीच अचानक से आज हरिद्वार हर की पैड़ी का एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमे हरियाणा की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बुजुर्ग महिला द्वारा गंगा में पुल से बेखौफ छलांग लगाना और तैरते हुए किनारे की ओर जाते हुए दिखाई देना है। लोग अचम्भित हैं और उनके इस हैरतअंगेज कारनामे की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीँ इस वीडियो के सामने आने पर हरकी पैड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
देखें वीडियो–
https://youtube.com/shorts/GpP8vrCbTRo?feature=share
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थी। वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे। उनको देखकर बुजुर्ग महिला को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए और वह जोश में आ गई। बुजुर्ग पुल पर पहुंची और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे तैरकर गंगा से बाहर आ जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र के वायरल हो रहे वीडियो पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच बैठा दी है। एसएसपी का कहना है कि यदि जांच में इस मामले में पुलिसकर्मियों की कोई गलती पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक पर वायरल वीडियो में लिखा गया है कि हमारी दादी क्या छोरों से कम है। इस वीडियो के सामने आने पर हरकी पैड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।