केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को आएंगे उत्तराखंड, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग, श्रीअन्न महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को आएंगे उत्तराखंड, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग, श्रीअन्न महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे
Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दिन वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे।बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड आएंगे। वहीं सात और आठ अक्टूबर को हल्द्वानी में होने वाले श्री अन्न महोत्सव में भी गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

ख़बर है कि परिषद की यह बैठक नरेंद्रनगर स्थित एक होटल में होगी। बैठक के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बैठक में उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड आएंगे। वहीं 7 और 8 अक्टूबर से हल्द्वानी में मिलेट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में राज्य के कृषक शामिल होंगे। श्री अन्न महोत्सव में मिलेट से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव में तकनीकी सत्र इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च द्वारा प्रस्तुतिकरण एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्रीअन्न महोत्सव के पहले दिन गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मिलेट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष यानी इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिल्लेट्स घोषित किया है। सरकार द्वारा पहला  मिल्लेट्स महोत्सव देहरादून में आयोजित किया गया था।

https://themountainstories.com/central-government-approves-purchase-of-indigenous-grain-manduva-chief-minister-expresses-gratitude-will-prove-to-be-a-game-changer-for-farmers8970-2/8970/


Spread the love