समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर प्रदेश के उपनल कर्मी आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को सैकडों की संख्या में उपनलकर्मियों ने परेड ग्राउंड से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास तक कूच किया। इस बीच सुरक्षा बल और उपनलकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
उपनलकर्मियों की मांगों के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने आवास में 1 घंटे का मौन रखा और फिर उपनलकर्मियों के आंदोलन में शिरकत की।
उपनल महासंघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हाईकोर्ट के नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने के आदेश को लागू करे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एसएलपी को सरकार को वापस लेना चाहिए।
उपनल संघ ने चेतावनी दी है कि हम पूरे प्रदेश में 25000 कर्मचारी हैं और 25000 कर्मचारियों के परिवार मिलकर इस सरकार को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे।
और इनमें से कुछ ऐसे कर्मचारी भी होंगे, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा उपनल कर्मी के रूप में बिता दिया है, लेकिन अभी तक उनकों सेवा सुरक्षा नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि इनका नियमितीकरण बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।