उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2.23 लाख छात्र देंगे परीक्षा

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से प्रारंभ हो गई हैं। ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लागू की है। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

PHOTO – OM JOSHI

2,23,387 छात्र होंगे शामिल—
इस वर्ष कुल 2,23,387 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें 10वीं के 1,13,688 और 12वीं के 1,09,699 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि, परीक्षा को लेकर छात्रों में हल्का तनाव और उत्सुकता भी देखी जा रही है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

पहले दिन 12वीं की हिंदी और कृषि विषय की परीक्षा—
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी और कृषि विषय की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कल, 22 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

PHOTO – OM JOSHI

1245 परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम—
प्रदेशभर में इस बार 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 165 केंद्रों को संवेदनशील और 5 केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके अलावा, 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

सख्त निगरानी और निष्पक्ष परीक्षा की प्राथमिकता—
बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना है, ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके।

PHOTO – OM JOSHI

छात्रों में उत्साह और परीक्षा को लेकर गंभीरता—
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है। हालांकि, प्रश्न पत्र को लेकर हल्का तनाव और उत्सुकता बनी हुई है। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।


Our News, Your Views