उत्तराखंड कोरोना अपडेट

Spread the love

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 313 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 488 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 11615 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3924 एक्टिव केस हैं। वहीं 7502 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 147 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 6882 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7186 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13840 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
14 अगस्त शाम 8:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।
1.अल्मोड़ा – 368
2.बागेश्वर – 179
3.चमोली – 156
4.चंपावत- 195
5.देहरादून- 2345
6.हरिद्वार- 2800
7.नैनीताल- 1678
8.पौड़ी गढ़वाल- 296
9.पिथौरागढ़- 212
10.रुद्रप्रयाग – 112
11.टिहरी गढ़वाल- 693
12.उधमसिंह नगर–2200
13.उत्तरकाशी – 381

Spread the love

One thought on “उत्तराखंड कोरोना अपडेट

  1. Pingback: online chat rooms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *