उत्तराखंड में ‘बिल लाओ–इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री बोले– हर बिल राज्य के विकास का योगदान

Our News, Your Views

उत्तराखंड में ‘बिल लाओ–इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री बोले– हर बिल राज्य के विकास का योगदान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘‘बिल लाओ–इनाम पाओ’’ योजना के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 तक संचालित इस योजना के अंतर्गत कुल 1888 उपभोक्ताओं को विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस योजना में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने राज्य के राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में शुरू की गई यह योजना सरकार का एक नवाचार है, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी को राजस्व व्यवस्था से जोड़कर उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाना था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘बिल लाओ–इनाम पाओ’’ योजना ने उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ ही उपभोक्ता तथा व्यापारी वर्ग के बीच साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि अब जनता यह समझने लगी है कि प्रदेश के विकास में प्रत्येक बिल एक अहम योगदान है।

निवेश और राजकोषीय अनुशासन पर भी दिया जोर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में व्यापार, उद्यम और नवाचार को प्रोत्साहन मिला है। राज्य सरकार भी ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ और ‘‘व्यापार सुधार कार्य योजना’’ के माध्यम से निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘‘राजकोषीय अनुशासन’’ को भी मजबूती से लागू किया है, परिणामस्वरूप उत्तराखंड निर्धारित सीमा के भीतर वित्तीय घाटे को नियंत्रित रखने में सफल रहा है। इस उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और उत्तराखंड को ‘‘देश के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों’’ में स्थान मिला है। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों के राष्ट्रीय सूचकांक में भी राज्य शीर्ष पर है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से हर खरीद पर बिल लेने की आदत को अपनाने और पारदर्शी लेनदेन को बढ़ावा देने की अपील की।

योजना का प्रभाव

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि योजना में 90 हजार उपभोक्ताओं ने 270 करोड़ रुपये मूल्य के 6.5 लाख बिल जमा कर प्रतिभाग किया। आयुक्त कर सोनिका ने बताया कि 1888 उपभोक्ताओं को विभिन्न पुरस्कार दिए गए, इसके साथ ही 17 महीने तक हर महीने 1500 उपभोक्ताओं को मासिक पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम में विधायक सरिता कपूर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आयुक्त कर सोनिका, अपर आयुक्त अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पुरस्कार विवरण

  • 02 ईवी कार

  • 16 मारुति आल्टो K-10 कार

  • 20 ईवी स्कूटर

  • 50 बाइक

  • 100 लैपटॉप

  • 200 स्मार्ट टीवी

  • 500 टैबलेट

  • 1000 माइक्रोवेव ओवन


Our News, Your Views