उत्तराखंड में नकल माफिया पर बड़ी कार्रवाई, हाकम सिंह और सहयोगी पंकज गौड़ गिरफ्तार

Our News, Your Views

उत्तराखंड में नकल माफिया पर बड़ी कार्रवाई, हाकम सिंह और सहयोगी पंकज गौड़ गिरफ्तार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पर प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को सफलता का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की योजना अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिलाने की थी कि वे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पास करा देंगे। इसके एवज में वे 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे। यदि परीक्षार्थी खुद से चयनित हो जाते तो आरोपी पूरी रकम हड़प लेते और असफल होने की स्थिति में भविष्य की परीक्षाओं में पैसे “एडजस्ट” करने का बहाना बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसा कर रखते।

देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने अभ्यर्थियों से संपर्क करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी। जांच में यह सामने आया कि पंकज गौड़, हाकम सिंह के संपर्क में है और अभ्यर्थियों से बड़ी रकम की मांग कर रहा है। इसके बाद पटेल नगर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. हाकम सिंह (42 वर्ष), पुत्र केदार सिंह, निवासी ग्राम निवाड़ी पोस्ट बैटरी, थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी।

  2. पंकज गौड़ (32 वर्ष), पुत्र केशवानंद गौड़, निवासी ग्राम कंडारी, ब्लॉक नौगांव, राजस्व थाना कंडारी, बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी।

दोनों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों की साजिश परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता को प्रभावित करने वाली नहीं थी, बल्कि वे केवल अभ्यर्थियों से ठगी कर धन ऐंठने की योजना बना रहे थे।


Our News, Your Views