Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल

Our News, Your Views

उत्तराखंड में मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा हो गया। दो वाहनों की भीषण टक्कर में प्रशिक्षु आईएएस समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा  हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुरुकुल नारसन गांव के पास हुआ है। यहां एक टैक्सी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई है। जिससे हादसे में कार सवार प्रशिक्षु आईएएस और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।  वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया


Our News, Your Views