Uttarakhand News: प्रवर समिति आज विस अध्यक्ष को सौंपेगी राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल का ड्राफ्ट

Spread the love

विधानसभा प्रवर समिति राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का ड्राफ्ट बृहस्पतिवार को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपेगी। इसके बाद ही सरकार आरक्षण बिल पास कराने के लिए सत्र आहूत कर सकती है।

प्रवर समिति के सभापति और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि तीन नवंबर को प्रवर समिति की अंतिम बैठक में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण ड्राफ्ट पर निर्णय लिया।

बृहस्पतिवार को प्रवर समिति विधानसभा अध्यक्ष को ड्राफ्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ड्राफ्ट में राज्य आंदोलनकारियों के हित में है। समिति ने अलग-अलग बैठकों में आरक्षण बिल के एक-एक बिंदुओं पर गहन मंथन किया। इसके अलावा समिति सदस्यों के सुझाव को शामिल करते हुए ड्राफ्ट तैयार किया गया।

 


Spread the love