मुख्यमंत्री धामी बोले — “राज्य की सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त बनाया जाए, जनता को मिले बेहतर यातायात सुविधा

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण को मिली प्राथमिकता

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त बनाया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 52 प्रतिशत पैच वर्क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष कार्यों को मिशन मोड में त्वरित गति से पूरा किया जाए, ताकि बरसात के बाद भी सड़क नेटवर्क पूरी तरह सुचारु रहे।

जनपदों के प्रभारी सचिव करें फील्ड भ्रमण — जनता से सीधा संवाद स्थापित करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों के प्रभारी सचिव अपने-अपने जनपदों का नियमित भ्रमण करें, जनता से संवाद स्थापित करें और सरकार की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि “प्रशासन का सीधा संपर्क जनता के साथ ही सुशासन की असली पहचान है।”

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण को दी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का पुनर्निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके।
उन्होंने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत और नए पुलों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने पर बल दिया।

गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि —

“राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय और सजगता के साथ कार्य करना होगा।”

राज्य के विकास कार्यों में गति लाने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा और समयबद्ध प्रगति से ही जनता को वास्तविक लाभ मिल सकता है। उन्होंने अधिकारियों से मैदान स्तर पर निगरानी बढ़ाने और फीडबैक सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि हर परियोजना का असर सीधे जनता तक पहुँचे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, तथा लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

संक्षेप में — मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों की प्रमुख बातें

  • प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त बनाया जाए।

  • पैच वर्क कार्यों को मिशन मोड में पूरा किया जाए।

  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।

  • क्षतिग्रस्त पुलों का शीघ्र निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

  • कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखी जाए।

  • अधिकारी नियमित फील्ड भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करें।


Our News, Your Views