उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट किया घोषित 42 अभ्यार्थी हुए इसमें पास, 8 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित उत्तराखंड सचिवालय लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा 2017 के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया गया है, अपर निजी सचिव परीक्षा में सौरभ खत्री पहले स्थान पर चयनित हुए तो नीरज गिरी दूसरे नंबर पर चयनित किए गए।
देखें सूची —-