उत्तराखंड- हादसों भरा रविवार, अलग-अलग हादसों में 2 मौतें, 5 लोग लापता…

Spread the love

उत्तराखंड के लिए यह रविवार हादसों भरा रविवार रहा है हरियाणा से हरिद्वार घूमने आई थी महिलाएं गंगा नदी में डूब गई। एसडीआरएफ तीनों महिलाओं की खोजबीन में जुटी है, अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार कुसुम 36 पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा 34 पत्नी नरेन्द्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा 24 पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केशरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत हरियाणा परिजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी रात को वह हरीपुर कलां में एक आश्रम में रुकी हुई थी रविवार तड़के तीनों गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची जैसे ही वह नदी में उतरी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई।

उधर उत्तरकाशी जिले के डुण्डा तहसील अंतर्गत देवी धार के पास एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई कार में 2 शिक्षक सवार बताए जा रहे हैं दोनों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है पुलिस और राजस्व टीम खोजबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार दोनों लोग ग्राम माजफ में रिश्तेदारी में आए थे, रविवार को कार से वापस टिहरी जा रहे थे कि देवी धार के पास कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई।

वहीं अल्मोड़ा जनपद के खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग से एक दुखद घटना सामने आई है, यहां भुजान के पास एक वैगनआर कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अल्मोड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन बल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद कर लिया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

बाबा रामदेव की पतंजलि योग पीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या की। साध्वी मध्य प्रदेश की निवासी है और 2018 से यहां अध्यापन करा रही थी। वह यहां खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी।

पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली। साध्वी ने आत्महत्या क्यों की है, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *