UTTARAKHAND TOP 5 NEWS

Our News, Your Views

1-एमसीडी चुनाव के रण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रोड शो 
 
मुख्यमंत्री धामी दिल्ली mcd चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली में हैं, भाजपा ने cm धामी को दिल्ली mcd चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया है, दिल्ली mcd चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों  लुभाने के लिए cm धामी ने रोड शो भी किया। बता दे की दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी रहते है , यह संख्या इतनी बड़ी है की किसी भी राजनितिक दाल का दिल्ली में समीकरण बना ओर बिगाड़ा जा सकता है। माना जाता है की दिल्ली नगर निगम के करीब 90 से 110 वार्डों में जीत हार के लिए उत्तराखंड के यह वोटर्स निर्णायक हो सकते हैं। दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है।
2 -विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा हुई सम्पन , 46 लाख से भी ज्यादा भक्तों ने दर्शन कर तोड़े सभी रिकॉर्ड
 
इस साल चारधाम यात्रा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड  तोड़ दिए हैं ,इस यात्रा सीजन चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा की यात्रा में देवभूमि आने वाले श्रदालुओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कुल 46 लाख 81 हजार 131 की संख्या में यात्रियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
3 -मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं संग खेला बैडमिंटन, मॉर्निंग वॉक पर स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक
 
आज अल्मोड़ा में  मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से  मुलाकात की, धामी ने मॉर्निंग वॉक करने  के बाद युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला वहीँ इस दौरान  मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किया गए कार्य का फीडबैक भी लिया, सूबे  के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आये।
 4- 22 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा के हरिद्वार चैप्टर की होगी शुरुआत, हरीश रावत करेंगे नेतृत्व
22 नवंबर से हरीश रावत के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के हरिद्वार चैप्टर की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा में कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ  मौजूद रहेंगे।  इस यात्रा में कांग्रेस 9 मुद्दों को जनता के सामने रखेगी. कांग्रेस की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय में एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी है।

5 -सूर्यकुमार यादव ने ठोकी 49 गेंदों में दूसरी सेंचुरी, SKY के तूफान में कीवी गेंदबाज हुए हवा

भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच  3 मैचों की टी20 सीरीज दूसरा मुकाबला खेला गया, इस मैच में दुनिया के नंबर एक टी 20 बल्लेबाज भारत के सूर्य कुमार यादव ने केवल 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत  टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में दीपक हुड्डा ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी।

Our News, Your Views