देहरादून, 29 जनवरी/ 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को उत्तराखंड का खाता खुल गया। मार्शल आर्ट वुशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में राज्य की ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य को पहला पदक मिलने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है।
राज्य को पहला पदक दिलाने वाली ज्योति वर्मा उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की निवासी हैं और उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं। प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चांगक्वान स्पर्धा में पदक विजेता:
गोल्ड: मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू (8.82 पॉइंट)
सिल्वर: मणिपुर की खेइदेम पंथोई देवी (8.10 पॉइंट)
ब्रॉन्ज: उत्तराखंड की ज्योति वर्मा (7.24 पॉइंट)
उत्तराखंड पुलिस की ज्योति वर्मा ने दिलाया पहला मेडल—
ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और लंबे समय से अपने कोच अंजना रानी के साथ वुशु की ट्रेनिंग ले रही हैं। सितंबर 2024 में हुई वर्ल्ड सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा पिछले गोवा नेशनल गेम्स में भी उन्होंने भाग लिया था।
खेल मंत्री ने दी बधाई—
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा,
“हमारे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीमें अन्य खेलों में भी पदक जीतेंगी।”
अन्य वुशु मुकाबलों के नतीजे—
पुरुष प्रतियोगिता:
गोल्ड: मयंगलंबम सूरज सिंह (SSCB सर्विस टीम) – 9.44 पॉइंट
सिल्वर: सालाम मार्शल सिंह (मणिपुर) – 9.11 पॉइंट
ब्रॉन्ज: सुमित पुलामी (दिल्ली) – 8.78 पॉइंट
उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में जगह मिल चुकी है। वुशु टीम में खुशी का माहौल है और अन्य खिलाड़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।