Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, लिया राहत एवं बचाव कार्य का जायजा

Spread the love

सिल्क्यारा टनल हादसे पर राज्य के साथ साथ केंद्र भी लगातार नज़र बनाए हुए है, इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है। हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं।

कहा कि शुरुआती बचाव कार्य में ड्रिलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ हिस्सों में गड़बड़ी हुई, यही कारण है कि हमने इसे रोक दिया, क्योंकि इससे अधिक खतरनाक साबित हो सकता था। अब, एक नई मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को दो-तीन दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

गौर हो कि सिलक्यारा में मजदूरों का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सुरंग में आए मलबे में जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन के जरिए पहला पाइप डाला जा चुका है। जिसके बाद से ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है।


Spread the love