उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख

Our News, Your Views

नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के छिड़ाखान-रीठासाहिब मोटरमार्ग से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहाँ सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया, खबर है कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और दो घायलों ने अस्पताल जाते हुए दम तोडा है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर एक जीप के खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि जीप में 11 लोग सवार थे। वाहन में सवार लोग पीपलपानी में शामिल होने जा रहे थे। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है ।

Our News, Your Views