बरसात के मौसम में यूं तो पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं आम बात होती है मगर गत वर्ष उत्तराखंड में भूस्खलन में भारी बढ़त देखी गयी है खासकर उत्तराखंड में आये दिन भूस्खलन के भयावह दृश्य दिखाई दे रहे हैं, इस पूरे मॉनसून सीजन में कई ऐसे भूस्खलन दिखाई दिए जो बेहद खतरनाक नजर आए ऐसा ही एक भूस्खलन आज ऋषिकेश चंबा मार्ग पर नागिनी के समीप का है जहां एक स्कूटी सवार बाल-बाल बचा।
देखिये—
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार को दो बजे के करीब हुई। अचानक ही एक बड़ा बोल्डर पहाड़ से खिसका और सड़क को पार करते हुए प्रवेश द्वार पर जा गिरा। इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहां से गुजरा जो कि बाल बाल बचा। गनीमत रही कि स्कूटर सवार के निकलने के कुछ सेकंडों बाद वह भारी भरकम बोल्डर सड़क से गुजरा अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद स्कूटी सवार उस बड़े से बोल्डर की चपेट मे आ जाता।