मौसम की मार- बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Our News, Your Views

प्रदेश में अभी बरसात शुरूआती दौर में है और बारिश मुसीबत बनती जा रही है, बरसात अपना रौद्र रूप में नज़र आने लगी है। बारिश का कहर सड़कों पर पड़ने लगा है, वहीँ प्रदेश की तमाम नदियाँ उफान पर हैं। चमोली जिले में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। चमोली जनपद में देर रात से शुरू हुई भारी बारिश बृहस्पतिवार को तड़के थमी। बारिश से जनपद की 21 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल और लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में देर रात से ही बंद पड़ा हुआ है। यहां बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की जेसीबी मशीनें हाईवे खोलने में जुटी हुई हैं। वहीँ मौसम विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

चमोली जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया। दशोली ब्लॉक के कुहेड़-मथरपाल-धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गरमथा तोक में नाला उफान पर आ गया और बाइक मलबे की चपेट में आने से दब गई। वहीं, एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया। दूसरी ओर नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास बाधित चल रही है।
उधर, ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ में सुबह से बंद है। अन्य वैकल्पिक मोटर मार्गों से यातायात संचालित हो रहा है। बीते एक सप्ताह से सिरोहबगड़ में आए दिन राजमार्ग बंद हो रहा है। प्रभावित क्षेत्र में हाईवे लगभग दो किमी बदहाल है। हाईवे से जुड़े अन्य संपर्क मोटर मार्गों का भी बुरा हाल है।
मौसम विज्ञान केंद्र आज गुरुवार को देहरादून ने हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।

Our News, Your Views