राज्यवासियों को अभी मौसम के उतार चढ़ाव से निजात मिलने नही जा रही है, मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में शनिवार के लिए बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को राज्य के अनेक जिलों में बारिश व तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि, पौधारोपण, बागवानी व खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकती है।  27 फरवरी को बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना भी जतायी गयी है। इसके अतिरिक्त राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसी तरह 28 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम लगभग शुष्क रहने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह से फिर प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है। 2 और 3 मार्च को दून में आसमान में बादलों की मौजदूगी रहेगी। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को भी राज्य में एक ओर पश्चिमी विछोभ के प्रभावी होने की संभावना दिख रही है जो मौसम में बदलाव ला सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here