उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज कई मामलों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषय लाए गए।
ख़बरों के अनुसार कैबिनेट में 32 प्रस्ताव लाए गए जिसमें से एक प्रस्ताव पर सहमति न बनने के कारण वापस भेजा गया जबकि एक प्रस्ताव के लिए कमेटी का गठन किया गया है बाकी 30 प्रस्तावों को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।
कैबिनेट के मुख्य बिंदु—
1-msme में के नियमों में किया गया संशोधन, केंद्र के आधार पर परिवर्तन किया।
2-मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी खुद income tax देंगे।
3-सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के लिए सरकार लाएगी विधेयक
4-केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग के चौड़ीकरण के बदले दी गयी भूमि का लोगों को भूमिधरी अधिकार दिया जाएगा।
5-सिचाई विभाग में एक काम को चार भागों में देने की अनुमति
6-पेयजल निगम एमडी के चयन को लेकर फैसला
7-नर्सिंग भर्ती की नियमावली मंजूरी
8-संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद सृजित
9-pwd में संविदा वालों को 15 हज़ार से बढ़ाकर 24 हज़ार देने का निर्णय
10-जेसीओ रैंक से कम रैंक वालों को निकायों से गृह कर मुक्त किया