सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह भी अस्पताल में भर्ती हो गए है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और लिखा—
(“कोविड -19 के लिए मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे आना अभी बाकी है। पिछले 10 दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे आग्रह है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें” )
अमिताभ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी एक ट्ववीट के जरिये दी वे लिखते हैं—
(“आज मई और पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया आया है। हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हम हम अस्पताल में भर्ती हो गए है। हमने प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे दी है और परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आप सभी से गुजारिश है कि डरें नहीं”)
जैसे ही अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी बॉलीवुड इंड्रस्ट्री और उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे। परेश रावल, रितेश देशमुख, मनोज बाजपेयी, लारा दत्ता सहित तमाम सेलिब्रिटीज़ ने उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की।
अमिताभ बच्चन से पहले कई बॉलीवुड सिलेब्स भी इस खतरनाक वायरस की गिरिफ्त में आ चुके हैं, जिनमे कनिका कपूर, किरण कुमार, करीम मोरनी भी हैं।