उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 298 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 194 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8552 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2989 एक्टिव केस हैं। वहीं 5427 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 98 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में आज 3944 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3932 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 9091 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 05, बागेश्वर में 21, चमोली में 09, देहरादून में 68, हरिद्वार जिले में 38, नैनीताल में 33, पौड़ी में 02, पिथौरागढ़ में 02, टिहरी में 30, ऊधमसिंहनगर में 56 व उत्तरकाशी में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
6 अगस्त शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।
1.अल्मोड़ा – 322
2.बागेश्वर – 155
3.चमोली – 110
4.चंपावत- 136
5.देहरादून- 1938
6.हरिद्वार- 1668
7.नैनीताल- 1372
8.पौड़ी गढ़वाल- 239
9.पिथौरागढ़- 184
10.रुद्रप्रयाग – 87
11.टिहरी गढ़वाल- 560
12.उधमसिंह नगर – 1448
13.उत्तरकाशी – 333
One thought on “उत्तराखंड कोरोना अपडेट”