राजधानी देहरादून के शास्त्री नगर खाली में गंदा पानी और डायरिया से होने वाली समस्या और इससे हुए नुकसान को लेकर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इलाके का दौरा किया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से जल भराव की दिक्कत से लोगों को हर साल दो चार होना पड़ता है, इतना ही नहीं पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है और बारिश होने पर लोगो के घरों में पानी घुस जाता है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने प्रीतम सिंह से कहा कि इसी के चलते यहां पर डायरिया फैल गया है, जिसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं लोगों की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मौके पर जिला अधिकारी को फोन किया और इस मामले की पूरी जानकारी जिला अधिकारी को दी और जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का आदेश दिया और साथ ही जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवज़ा दिये जाने की भी बात कही जिसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पहुंचकर लोगों की समस्या के बारे में जानकारी ली।

वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि शास्त्री नगर खाले में डायरिया और पानी भरने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है, और लोग यहाँ दिक्कत में है, अगर समय पर सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here