प्रदेश सरकार ने इस बार रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए फैसला किया है की शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन नहीं होगा। इस बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को निर्देश देते हुए जल्द आदेश जारी करने को कहा।
गौरतलब है की अगस्त के पहले सप्ताह में पड़ने वाले रक्षा बंधन और ईद को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के छोटे व्यापारियों को छूट दी है जिससे की आमजन त्योहारी दिन के लिए जरुरी सामान की ख़रीददारी कर सके, लिहाजा शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रखने का निर्णय लिया जा रहा है। बता दें कि शनिवार को ईद-उल-अज़हा,जबकि सोमवार को रक्षाबंधन है।
ग़ौरतलब है की प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में लगातार शनिवार,रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था। त्यौहार का सीजन होने के चलते आमजन और व्यापारी वर्ग सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे थे। माना जा रहा है कि व्यापारियों के दबाव के चलते और रक्षा बंधन के त्यौहार को देखते हुए सरकार ने इस वीकेंड में लॉकडाउन ना करने का निर्णय लिया है।