पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं रहे

Spread the love


पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली का आज निधन हो गया। वे  लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।.सांस की तकलीफ के कारण वह 9 अगस्त से दिल्ली  के एम्स में भर्ती थे, जहाँ आज करीब 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
 66 वर्षीय अरुण जेटली सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी थे, उनका राजनितिक जीवन दिल्ली विश्व विद्यालय से शुरू हुआ और देश के वित्त मंत्रालय तक पहुंचा । मोदी-1  सरकार में वित्त मंत्रालय सँभालने के आलावा  वह अटल बिहारी सरकार में  भी केंद्रीय मंत्री रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई से ट्वीट कर कहा “जेटली एक करिश्माई व्यक्ति थे। जिनका समाज के सभी वर्गों में बहुत सम्मान था।
वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने भी जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर कहा ‘अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ ,जेटली जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनकी मृत्यु की सुचना के बाद कई राजनेताओं ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उनके दिल्ली स्थित आवास जा रहे हैं। थोड़ी देर में उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जायेगा।

Spread the love

2 thoughts on “पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं रहे

  1. Racialdifferencesindepressionin the United States: how do subgroup analyses inform a paradox?
    Can you suggest a п»їsildenafil as a successful option.|
    Support services for adults with sickle cell disease — We offer counseling to address emotional and social complications.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *