यहाँ पर सब शांति है 

Our News, Your Views

रिपोर्ट- ओम जोशी 
उत्तराखंड में प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने की कवायद तेज कर दी है और इसी कड़ी में राज्यव्यापी ‘लॉकडाउन’ का सख्ती से पालन किया जा रहा है आईये तश्वीरों के माध्यम से देखते हैं देहरादून का लॉक डाउन के बाद का नज़ारा। 
उत्तराखंड में अभूतपूर्व तालाबंदी के बाद ये है घंटाघर का दृश्य यहाँ आमदिनों में सुबह 6 बजे से ही आवागमन तेज हो जाया करता था।
विधानसभा के पास स्थित फ्लाई ओवर का एक नज़ारा यहाँ अक्सर गाड़ियां की भरमार नज़र  आती है यह रास्ता अन्तर्राज्य बस अड्डे से मिलता है।

 

अक्सर व्यस्त नज़र आने वाली सड़कें आज पूरी तरह से खाली हैं शहर की अतिव्यस्त सड़क चकराता रोड अब वीरान नज़र आ रही है
देहरादून शहर का वृहंगम दृश्य कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के कारण लोग अपनर घरो में कैद हैं
हालाँकि शहर के कुछ पेट्रोल पंप खुले हैं मगर यहाँ भी आम दिनों की अपेक्षा पंप खाली नज़र आ रहे हैं

 

शहर की मुख्य सड़क गाँधी रोड पर स्थित इनामुल्ला बिल्डिंग जहाँ पसरा सन्नाटा  बताता है की कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है
शहर के एक बड़े अस्पताल महंत इंद्रेश के बाहर का दृश्य यहाँ भी मरीजों और तीमारदारों की आवाजाही नज़र नहीं आती 
अन्तर्राज्य बस अड्डा, रोज यहाँ से सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही होती थी मगर आज सुना नज़र आ रहा है
लॉकडाउन के  बाद इसके कुछ अच्छे परिणाम भी नज़र आ रहे हैं प्रदूषण में खासी गिरावट देखने में नज़र आयी ,शहर और यहाँ की पहाड़ियों का आसमानी दृश्य खूबसूरत नज़र आ रहा है     

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *