ओम जोशी-देहरादून
तकनीक एवं ज्ञान का उपयोग हमारी जिंदगी का महत्त्व पूर्ण हिस्सा हमेशा से ही रहा है और इसमें दिनों-दिन होते बदलाव हमारी जिंदगी को आसान बनाते जाते हैं, इसी कड़ी में तकनीक का पर्याय बन चुका और हर किसी के हाथों में दिखने वाला स्मार्टफोन उनकी जिंदगी को आसान बना रहा है ।उसमें उपलब्ध विभिन्न ऐप आपको हर छोटी-बड़ी जानकारियों से रूबरू कराते हैं।आज के डिजिटल युग में कैब बुक करानी हो या खाना आर्डर करना हो तो वह अब चुटकियों में हासिल किया जा सकता है।इसी तरह अब आप उत्तराखंड सरकार की रोजगार परक योजनाओं की जानकारी भी चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं,अब किसी भी योजना की जानकारी के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। युवा पीढ़ी में मोबाइल व एप के बढ़ते क्रेज को देखते हुए,उत्तराखण्ड उद्योग विभाग ने “यंग उत्तराखण्ड” के नाम से मोबाइल एप तैयार किया है।इस एप पर उद्यमिता विकास और स्वरोजगार की योजनाएं संचालित करने वाले विभिन्न विभागों की नीतियों समेत तमाम जानकारी उपलब्ध होगी।कोई भी युवा व आम लोग इस एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों व अन्य रोजगार परक योजनाओं की जानकारी सुगमता से युवाओं तक पहुंचाने के लिए उद्योग विभाग ने यंग उत्तराखंड एप तैयार किया है।इस एप पर उद्योग,पर्यटन,कृषि एवं उद्यान,कौशल विकास विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी,बायो टेक्नोलॉजी, ऊर्जा,हथकरघा व हस्तशिल्प से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है।यदि किसी युवा को संबंधित विभागों की ओर से रोजगार के लिए दी जा रही वित्तीय प्रोत्साहन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेनी है तो एप के जरिये आसानी से प्राप्त कर सकता है।
युवा पीढ़ी सूचना प्रौद्योगिकी का सबसे ज्यादा उपयोग करती है।इसे देखते हुए सरकार ने योजनाओं की जानकारी युवाओं को शीघ्र और सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस एप को विकसित किया है।एप में जानकारी के साथ विभागों को सुझाव और सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।वहीं,कौशल विकास के लिए आवश्यक प्रशिक्षण के लिए संबंधित विभागों से अनुरोध कर सकते हैं।एप को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है,युवाओं ने इसे अच्छी पहल बताया है,सैकड़ों युवा इस एप में रूचि ले रहे हैं और इसे डाउनलोड़ कर चुके हैं। उम्मीद है की दूर दराज़ में रहने वाले युवक युवतियां इस तरह की तकनीक से लाभवंतित होंगे और उन्हें रोजगार की नयी जानकारियां घर बैठे ही प्राप्त हो जाया करेंगी।