परिवहन विभाग में 31 दिसंबर तक छूट ? क्या-क्या हैं जान लीजिये 

Spread the love

अगर आपके कोरोना महामारी के आगमन के बाद से आरटीओ से संबंधित काम पैंडिंग पड़े हैं तो सरकार द्वारा क्या छूट मिली है जान लीजिये …..
प्रदेश में जब अब सभी प्रकार के वाहनों का संचालन शुरू होने के बाद व परिवहन विभागों में बढ़ रही भीड़ के साथ साथ शारीरिक दुरी के नियमो का पालन कराने में आ रही दिखातों के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने राहत दी है।
केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण,परमिट,फिटनेस प्रणामपत्र आदि के नवीनीकरण कराने की अवधि बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 तक कर दी है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 24 अगस्त को सभी राज्यों के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिवों व परिवहन आयुक्तों के अलावा पुलिस महानिदेशकों को परामर्श जारी किया है।
केंद्र सरकार के अनुसार बगैर नवीनीकरण हुए ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, पंजीकरण प्रणाम पत्र और वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों को वैध माना जाएगा। वाहन दस्तावेजों के नवीनीकरण के अभाव में पुलिस, यातायात पुलिस अथवा परिवहन विभाग के अधकारी ऐसे वाहन चालकों को तंग नही करेंगे और न ही चालान काटेंगे। इस परामर्श के जारी होने के बाद उत्तराखंड के परिवहन सचिव शैलेश बगोली बताते है कि ….“यह व्यवस्था राज्य में तत्काल प्रभाव से लागू होगी, प्रमाणपत्र के दायरे में फिटनेस सहित सभी परमिट,ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन जैसे सभी प्रकार के प्रमाणपत्र हैं”
वहीँ अपर आयुक्त परिवहन सुनीता सिंह ने बताया कि “फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन और वाहन संचालन से सम्बंधित ऐसे दस्तावेज  जिनकी वैधता की समय सीमा 1 फरवरी से  30 सितम्बर तक की अवधि में समाप्त हो रही है उनकी वैधता 31 दिसंबर तक बड़ा दी गयी है”
 हालाँकि वाहन का बीमा न होने की स्थिति में 2 से 4 हज़ार रुपए का जुर्माना व तीन माह की जेल का प्रावधान है।

Spread the love

One thought on “परिवहन विभाग में 31 दिसंबर तक छूट ? क्या-क्या हैं जान लीजिये 

  1. электр өрісінің берілген нүктедегі энергетикалық сипаттамасы, өрістің күштік сипаттамасы ғ іә, aitube kz 5 32 1 серия работа
    шу, работа шу разнорабочий вакансии журналист алматы, требуется журналист казахского языка

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *