पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के आदेश पर पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। पिथौरागढ़ में यह नाइट कर्फ्यू कोरोना महामारी या कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर नहीं बल्कि तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए लगाया गया है। यहां पौड़, पपदेव, बजेटी, जीआईसी, चंडाक सड़क और रई क्षेत्र में 21 सितंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह पहली बार होगा जब तेंदुए के आतंक के चलते शाम 6 बजे बाद इन क्षेत्रों में लोगों को घरों में कैद होना पडेगा। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली को निर्देश दिए गए हैं, नाइट कर्फ्यू का प्रचार-प्रसार करने के लिए थाना कोतवाली वन विभाग आपदा प्रबंधन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि बीते रविवार को बजेटी के पाटा क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी 8 वर्षीय बच्ची को गुलदार उठा ले गया था। काफी खोजबीन के बाद अगली सुबह बच्ची का शव बरामद हुआ था। हालांकि वन विभाग ने पिंजरा लगाकर 1 गुलदार को पिंजरे में कैद भी किया था, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की इसी गुलदार ने बच्ची को मारा था या किसी अन्य गुलदार ने, क्योंकि क्षेत्र में 1 से अधिक गुलदार सक्रिय हैं।