प्रदेश ने बरसात का कहर लगातर जारी है। कहीं भू-धसाव हो रहा है, कहीं बादल फटने की घटनाएं हैं तो वहीँ कई जगह नदी नाले उफान पर हैं। ऐसी ही एक घटना की बद्रीनाथ हाइवे से है यहाँ शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुयी भारी बारिश के चलते अचानक से खचड़ानाला व लामबगड़ नाला ऊफान पर आ गया। भारी बारिश से खचड़ा और लामबगड़ दोनों जगह बदरीनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा बह गया। मार्ग अवरुद्ध होने से हाईवे के दोनों ओर यात्री फंस गए हैं। शाम तक भारी बारिश जारी रहने से हाईवे की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया था।
ख़बरों के अनुसार दो बजे से शुरू हुई लगातार भारी बारिश से खचड़ा और लामबगड़ नाले में मलबा आ गया। जिससे की खचड़ानाला में पांच मीटर और लामबगड़ में 10 मीटर हाईवे का हिस्सा बह गया। हाईवे के बंद होने पर गोविंदघाट और बदरीनाथ थाना पुलिस ने तीर्थयात्रियों के वाहनों को जोशीमठ, मारवाड़ी, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ही रोक लिया।यात्रियों को हाईवे खुलने का इंतजार है।
बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि लामबगड़ नाला और खचड़ा नाले में हाईवे अवरुद्ध है। क्षेत्र में बारिश लगातार जारी है। बारिश थमने और नाले का जलस्तर घटते ही हाईवे सुचारु करने का कार्य शुरू होगा। मशीनें मौके पर तैनात हैं।