यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने आयोग को घेरा, सीबीआई जांच की मांग

Spread the love

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। धीरे धीरे यह राजनितिक रंग में भी रंगने लगा है। जहां मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले में इसकी संवेदनशीलता देखते हुए पारदर्शिता और सख्ती दिखाने की बात की तो वहीँ कांग्रेस इस मौके को भुनाने से पीछे हटती नहीं दिखायी देती। इस मामले पर कांग्रेस ने सीधे तौर पर आयोग को घेरा है और वह इसकी जांच सीबीआई से कराने के पक्ष में है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आयोग पर आरोप लगाया और कहा है कि आयोग के जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाह नहीं कर रहे थे क्योंकि पेपर छपने की गोपनीयता एवं सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी अध्यक्ष और सचिव की थी। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में परीक्षा कराने वाली एजेंसी की भूमिका भी हर परीक्षा में संदिग्ध है। आयोग की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जाए।

इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने आरोप लगाया कि आरोपित हाकम सिंह के साथ राज्य के पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा के मंत्री व नेताओं के फोटो रोज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल निरंतर गिर रहा है। उन्होंने पेपर लीक मामले को व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है।


Spread the love