‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन

Our News, Your Views

टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं‘ के सबसे शानदार किरदारों में से एक एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। दीपेश ने शनिवार सुबह 23 जुलाई करीब 7 बजे अपनी अंतिम सांस ली। वो शो में मलखान का किरदार निभाते थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है।

शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए वो अचानक गिर पड़े, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शो में उनका किरदार काफी मजाकिया था और उन्हें खूब पसंद किया जाता था।

बता दें कि पिछले एक साल में दीपेश ने अपने परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बड़े भाई को खो दिया था।

दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Our News, Your Views