यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की स्टूडेंट की मौत की पुष्टि

Our News, Your Views

यूक्रेन से भारतियों के लिए एक दुखद ख़बर आयी है। यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे।

भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी एक ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ” गहरे दुःख के साथ हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है।  वे बताते हैं कि “मंत्रालय परिजनों से संपर्क में है” और उन्होंने परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट भी की है।

बताया जा रहा है कि छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे।
गौरतलब है की कुछ ही घंटो पहले भारत ने अपने नागरिकों को अतिशीघ्र यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की अपील की थी।इसके बाद से हि लगने लगा था कि कीव में हालात बहुत तेजी से बिगड़ने लगे हैं और वहां भीषण हमले हो सकते हैं। रूस की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के कई वीडियो भी सामने आए हैं और वहां की भयावह स्थिति का अंदाजा होने लगा था। इसी बीच यूक्रेन की राजधानी से ये दुःख भरी खबर आ गयी।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *