राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का आगाज, सत्र से पहले मुख्‍यमंत्री ने किया सूर्य नमस्कार, मॉर्निंग वॉक पर निकले जनता के साथ किया संवाद

Our News, Your Views

आज से गैंरसैण विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने आज उनकी सरकार को विपक्ष के हमले से बचाने की चुनौती है। जिसके लिए तमाम मंत्री और विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं। सत्र के दौरान सदन में सीएम नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे।

सरकार को रोजगार, भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ विपक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने हैं बल्कि विपक्षी हमलों का नाकाम करने का दबाव भी उन पर रहेगा। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी, जिसके बाद सीएम धामी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे।

ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुब‍ह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद वह शासन व प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले और जनता के साथ संवाद करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित फीडबैक लिया और जनता की नब्ज़ टटोलने का प्रयास किया।


Our News, Your Views