उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू 1 सप्ताह के लिए औऱ बढ़ाया जा सकता है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार यह फैसला ले सकती है। कोविड कर्फ्यू की अवधि 27 जुलाई को सुबह 6 बजे समाप्त हो रही है। इसलिए आज सरकार आगे के लिए फैसला लेगी, देर शाम तक इसकी विस्तृत एसओपी जारी की जा सकती है। कर्फ्यू में पहले की तरह ही ढ़ील जारी रह सकती हैं।

बीते सप्ताह जारी की गई गाइडलाइन में सरकार बाजार 9 बजे तक खोलने के साथ ही वाटर पार्क, सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत तक खोलने की छूट दे चुकी है। वहीं वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों को बिना कोविड जांच के उत्तराखण्ड में प्रवेश की अनुमति भी दी गई है। माना जा रहा है कि आगे भी कोविड कर्फ्यू में यह सभी ढ़ील जारी रह सकती हैं। लेकिन कांवड यात्रियों के लिए सख्ती जारी रहेगी, क्योंकि प्रदेश में इस साल कांवड यात्रा स्थगित है, लेकिन फिर भी कुछ यात्री कांवड लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पुलिस ऐसे यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कल हरिय़ाणा से आए कुछ कांवड यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here