उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ग के अंतर्गत टैक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की बेवसाइट www.ukmssb.org पर 16 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 तय की गई है।

लैब टैक्नीशियन-104, ओ. टी. टैक्नीशियन 62, सी. एस. एस. डी. टैक्नीशियन 63, रेडियोथेरेपी टैक्नीशियन 05, ईसीजी टैक्नीशियन 04, ऑडियोमैट्री टैक्नीशियन 02, डेण्टल टैक्नीशियन 16, फिजियोथेरेपिस्ट 06, ऑक्यूपैशनल थेरेपिस्ट 08, रिफ्रेक्शनिष्ट 02 व रेडियोग्रापिक्स टैक्नीशियन के 34 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here