बाबा रामदेव खेलेंगे आईपीएल 20 -20 !

Our News, Your Views

जी हाँ बाबा रामदेव इस वर्ष आईपीएल 20-20 खेलने का मन बना चुके हैं ख़बरों के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद की नज़रें साल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप पर हैं,और देश का माहौल भी इस वक्त पतंजलि का साथ देता नज़र आ रहा है। कंपनी आईपीएल के जरिये इस बड़े वैश्विक बाज़ार में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में है और वह इसे हाथों हाथ लपकने को तैयार है।
बाबा रामदेव का देशी अंदाज़ इस आईपीएल को और भी देशी बना सकता है। पतंजलि आयुर्वेद इस साल के टाइटल की दौड़ में शामिल हो गयी है। चीनी कंपनी वीवो के जाने के बाद पतंजलि इस मौके को अपने लिए एक अवसर के रूप में देख रही है।
कंपनी के प्रवक्ता एस०के०तिजारावाला कहते हैं कि- हम इस बारे में सोच रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल की बात है। यह भारत के एक ब्रांड को बड़े स्तर पर ले जाने की बात है। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं।
  
वहीँ जानकार बताते हैं की-पतंजलि अगर टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इससे आईपीएल से ज्यादा फायदा पतंजलि को होने वाला है।
गौरतलब है की इस साल का सीजन यूएई में खेला जायेगा और चीन से खटपट के चलते पिछले हफ्ते बीसीसीआई और वीवो ने इस वर्ष होने वाले आईपीएल 2020 सीजन से अलग होने का फैसला किया है। वहीँ देश में चीन के खिलाफ बने आक्रोश के चलते पतंजलि इस मौके को एक सुनहरा अवसर मान रही है। आईपीएल में टाइटल स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी के बीच आधा-आधा बंटवारा होता है।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *