CM धामी का बड़ा ऐलान, उत्‍तराखंड में जल्‍द कराई जाएंगी लंबित भर्ती परीक्षाएं, कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस का दोहरा चरित्र

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि लंबित परीक्षाओं का आयोजन अधीनस्थ चयन आयोग की अर्हताओं के आधार पर लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं से कराया जाएगा। युवाओं के रोजगार ब्रेक नहीं लगने देंगे।आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मामले में बड़ा फैसला लिया जायेगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अपना दोहरा चरित्र दिखा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से की गई भर्ती के प्रकरणों में पाई गई अनियमितताओं की जांच की जा रही है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भी विधानसभा में की गई नियुक्तियों की जांच के संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा है कि हमारे भाई बहन जो परीक्षार्थी है उनकी परीक्षाओं में कोई विलंब न हो, साथ ही उनकी रोजगार की आशा, निराशा में न बदले, इसके लिए लंबित परीक्षाओं का आयोजन अधीनस्थ चयन आयोग की अर्हताओं के आधार पर लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं से भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

इसी क्रम उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार युवाओं के हितों को लेकर सजग है, जिन्होंने गलत किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ रिक्त पदों को भरने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन वन दारोगा भर्ती की जांच कराने के लिए भी डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं और उक्त मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने पर दृढ़ संकल्पित हैं और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टालरंस आन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने पर दृढ़ संकल्पित है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इससे आगे के लिए भी एक नजीर बनाना चाहते हैं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।

वहीं उत्तराखंड में विभिन्न भर्तियों में धांधली को लेकर कांग्रेस की ओर से की जा रही सीबीआई जांच की मांग पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना दोहरा चरित्र दिखा रही है। एक तरफ देश में जहां कांग्रेस सीबीआई पर सवाल उठा रही थी और उसके दफ्तरों पर प्रदर्शन कर रही थी, वहीं उत्तराखंड में वही कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है।


Our News, Your Views