उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बडे स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। देखें पूरी लिस्ट –
राकेश कुमार कुंवर को निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ-साथ निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
सीमा जौनसारी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड बनाया गया है, वर्तमान में वह निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी।
रामकृष्ण उनियाल प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड बनाए गए हैं।
वीरेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
संयुक्त निदेशक एस. पी. खाली प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड के पद के साथ-साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संयुक्त निदेशक मुकुल कुमार सती प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ-साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली को मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून स्थानांतरित किया गया है।
उपनिदेशक विनोद कुमार सिमल्टी प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उपनिदेशक जितेन्द्र सक्सेना प्रभारी प्राचार्य डायट उत्तरकाशी बनाए गए हैं।