ख़बर है कि धामी सरकार सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर रही है। सब कुछ सही रहा तो अब अस्पतालों में शाम को भी ओपीडी सुविधा मिल सकेगी। डॉक्टरों की कमी और मरीजों की अधिकता को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संदर्भ में सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। उम्मीद है कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बेहतर करने में यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी अभी एक ही पाली में चलती है। सर्दियों में ओपीडी सुबह नौ बजे शुरू होती है और चिकित्सक तीन बजे तक मरीज देखते हैं। जबकि गर्मियों में ओपीडी सुबह आठ से दो बजे तक होती है। दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक आने वाले मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ती है जिस कारण कभी-कभी मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। और कई बार तो समय से नहीं पहुंचने पर इलाज से महरूम होना पड़ता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में निजी चिकित्सालयों की अनुपलब्धता और सरकारी चिकित्सालयों में केवल एक ही पाली में मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा सरकार की स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक बुरा अनुभव था। ऐसे में सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।