उत्तराखंड हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। रविवार को जिला बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी को संरक्षक बनाया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट की स्थापना के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में 800 नाली से अधिक भूमि उपलब्ध है। हाईकोर्ट की स्थापना की मांग के लिए गठित कमेटी का विस्तार तहसील स्तर पर किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत का विशेष सत्र आहूत कर प्रस्ताव पारित करने और शासन को भेजे जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी बार संघ के अध्यक्ष, जिपंस के अध्यक्ष व सदस्य, जिला चमोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा समस्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष कमेटी के सदस्य होंगे। इस मौके पर अधिवक्ता भरत सिंह रावत, भुवन नौटियाल, संदीप रावत आदि मौजूद रहे।