उत्तराखंड में मिली बम्पर जीत के बाद बीजेपी ने नई सरकार के गठन को लेकर कसरत तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
माना जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 या 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी और इसी बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जायेगा। इसी कड़ी में हाईकमान ने दो बड़े नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों ऑब्जर्वरों की नियुक्ति से उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड में तस्वीर साफ हो जाएगी और 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकेगा।